प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में जुमले देकर चले जाते हैं: डॉ. सुशील गुप्ता
सत्य खबर, महेंद्रगढ़ :
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सोमवार को महेंद्रगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव, प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह मातरू, अश्वनी देशवाल, सत्यनारायण यादव, गिरीश खेड़ा, महेंद्र राता, इंजीनियर नरेंद्र राव और संदीप सेठ मौजूद रहे। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है। हर जिले में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बैठक की जा रही है। इसको लेकर ही कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का संगठन पूरे प्रदेश के हरेक गांव और वार्ड में है। इसके साथ ब्लॉक, सर्किल, विधानसभा और लोकसभा स्तर पर भी कार्यकर्ताओं की लंबी फौज है। आम आदमी पार्टी व्यवस्था परिवर्तन करने का काम करती है। फ्री शिक्षा, फ्री बिजली, बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी देने का काम करती है। वहीं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में न अच्छी शिक्षा है, न अच्छी चिकित्सा है। न फ्री बिजली है और न फ्री पानी है। न युवाओं के लिए रोजगार है। खट्टर सरकार ने हरियाणा के हर वर्ग को त्रस्त करने का काम किया है। फिर भी सालाना 50 हजार करोड़ रुपए का घाटा है।
उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार के काल अरविंद केजरीवाल हैं। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के डर से उनको गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन आम आदमी पार्टी का जुझारू कार्यकर्ता न डरता है और न झुकता है। आम आदमी पार्टी के दो मंत्री, एक सांसद जनता के लिए फ्री शिक्षा और फ्री स्वास्थ्य देने के लिए और जनता के हितों के लिए जेल में हैं, फिर भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं।
उन्होंने कहा की हरियाणा में किसान आंदोलन चल रहा है। लगभग तीन साल पहले भी किसान अपनी मांगों को लेकर सवा साल तक सड़कों पर थे। 750 से ज्यादा किसानों की शहादत भी हो गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय भी कहा था कि एमएसपी की गारंटी लागू करेंगे, लेकिन तीन साल बाद फिर किसान प्रधानमंत्री मोदी को उनका वादा याद दिलाना चाहते हैं। खट्टर सरकार किसानों के ऊपर अत्याचार करने में लगी है। बॉर्डर सील कर दिए गए। इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी खट्टर सरकार को फटकार लगाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल किसानों के हक में खड़ी है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने किसानों के लिए जेल नहीं बनने दी। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान का भी किसानों की मांगों को लेकर रुख साफ है। आम आदमी पार्टी किसानों के हकों के लिए उनके साथ खड़ी है। किसानों को एमएसपी गारंटी मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में जुमले देने आते हैं और जुमले देकर चले जाते हैं। 2014 में एम्स की घोषणा के बाद नींव का पत्थर 2024 में चुनाव से पहले रखा गया है। ऐसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में बोला था कि भारत का 65 प्रतिशत पानी पाकिस्तान में जाता है, आजतक वो पानी वापस नहीं आया है।
उन्होंने कहा की खट्टर सरकार महज घोषणा सरकार बनकर रह गई है। महेंद्रगढ़, नारनौल, अटेली के लोग स्टेडियम के बात करते हैं। आज तक भी स्टेडियम नहीं बना है। लॉजिस्टिक्स पार्क की बात करते हैं, अटेली को उपमंडल बनाने की मांग हर चुनाव में करते हैं। लेकिन खट्टर सरकार महज घोषणा सरकार बनकर रह गई है। खट्टर सरकार नशे के कारोबार को बढ़ावा देना, बेरोजगारों की फौज तैयार करना, महेंद्रगढ़ और नारनौल में एक भी बड़ी इंडस्ट्री नहीं है। युवाओं के रोजगार के लिए कुछ भी सुविधा नहीं है। प्रदेश के युवा दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। आज कार्यकर्ता सम्मेलन में ही इनेलो के हल्का प्रधान श्री सुनील यादव जी और SC समाज के मजबूत साथी श्री मितेश सिंगला जी और अन्य कई साथियों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की।