Priyanka Chaturvedi का पाकिस्तान पर तंज! पाकिस्तान के एयरबेस पर भारतीय सेना का हमला

Priyanka Chaturvedi: 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अड्डामपुर एयरबेस का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट और एस400 एयर डिफेंस सिस्टम भी नजर आए। यह भारत का पाकिस्तान को एक संदेश था कि हमारे रक्षा उपकरण पूरी तरह सुरक्षित हैं।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान
शिवसेना UBT की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के दौरे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा फैलाए गए झूठ को मोदी जी ने उजागर किया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख और डीजीएमओ के झूठ को नकारते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान के एयरबेस के नष्ट होने की बात की।
#WATCH | Delhi | On PM Modi's visit to Adampur Air Base, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "PM Narendra Modi has exposed the rumours spread by Pakistan through its media, the Army Chief, and the DGMO, that Pakistan has attacked the Adampur Air Base… Now the question… pic.twitter.com/chRgc1ibf7
— ANI (@ANI) May 14, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर प्रतिक्रिया
प्रियंका चतुर्वेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान की तुलना करके हमारे देश का अपमान किया है। साथ ही प्रियंका ने ट्रंप के बयान को उनके नोबेल पीस प्राइज की ख्वाहिश से जोड़ते हुए आलोचना की।
ओवैसी का पाकिस्तान एयरबेस को लेकर ट्वीट
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसी मुद्दे पर ट्वीट किया। उन्होंने पूछा कि क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असिम मुनीर अपने चीनी विमान को रहिम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे। ओवैसी का यह ट्वीट पाकिस्तान के लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर गया।
भारत के हमले ने पाकिस्तान के एयरबेस को नष्ट किया
भारत के हमले में पाकिस्तान का रहिम यार खान एयरबेस पूरी तरह नष्ट हो गया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के इस महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान को इस हद तक तबाह कर दिया कि अब यहां कोई काम नहीं हो सकता। पाकिस्तान ने इसे एक सप्ताह के लिए असक्रिय घोषित कर दिया है।