हरियाणा

MDU-CPAS कालेज सैक्टर- 40 में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त हुए प्रोफेसर प्रदीप अहलावत।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह की ओर से जारी आदेशानुसार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के प्रोफेसर प्रोफेसर प्रदीप कुमार अहलावत को गुरुग्राम के सेक्टर- 40 स्थित लॉ कॉलेज एमडीयू -सीपीएएस में बतौर अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
वहीं जारी आदेश में डॉ.विजय राठी और डॉ. वीरेंद्र सिंधु को क्रमशः समन्वयक (प्रबंधन) और (विधि) के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि वे भी अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा अगले आदेश तक अपने संबंधित डोमेन में शैक्षणिक,अनुसंधान और अन्य संबंधित गतिविधियों का समन्वय कर सकें।
वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है, कि विधि पाठ्यक्रम के अगले सेमेस्टर की क्लास आगामी 22 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है।

दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

Back to top button