गुरुग्राम के विश्व प्रसिद्ध श्री शीतला माता मंदिर के जल्द निमार्ण के लिए धरना दिया।
सत्य ख़बर गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम में शनिवार को दर्जनों कांग्रेसी नेताओ ने विश्व प्रसिद्ध माता शीतला मंदिर के निर्माण को लेकर माता मंदिर के सामने दिया धरना देकर सरकार के खिलाफ अपना रोष जताया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व चेयरमैन ने कहा कि भाजपा सरकार ने शीतला माता का मंदिर आठ साल पहले तोड़ तो दिया पर निर्माण आज तक नही किया, इस को लेकर गुड़गांव की जनता मे भारी रोष है न तो मंदिर मे सफाई व्यवस्था सही है और न सुरक्षा की व्यस्था है न पीने के पानी की व्यवस्था है जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी यों का सामना करना पड़ता है, सरकार ने मंदिर को तोड़ दिया पर निर्माण कराने मे काफी देरी कर रही है, इस से पहले भी सरकार को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, कुलदीप कटारिया ने कहा कि न तो मंदिर के ट्रस्ट मे कोई पैसे की कमी है फिर भी सरकार मंदिर का निर्माण नही करा रही इस से लगता है कि सरकार की नीयत मे खोट है सभी नेताओं और ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मंदिर निर्माण जल्दी शुरू नही किया तो आंदोलन इस से भी बड़ा किया जायेगा।
वहीं धर्म में आस्था रखने वाले विद्वान ज्योतिष पंडितों का भी इस बारे में यही कहना है कि जिस जगह पर माता शीतला प्राचीन काल से ही विद्यमान थी,वहीं पर उसकी प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई थी। और श्रद्धालुओं के दिलों में भी वही स्थान पूजनीय माना गया है,हालांकि मंदिर परिसर में ही माता की मूर्ति को शिफ्ट किया गया है लेकिन फिर भी कुछ समय के बाद उसको अपनी पुरानी जगह पर ही शिफ्ट करना चाहिए था। और किसी विशेष परिस्थिति में ही ऐसा विधान है की मूर्ति को शिफ्ट किया जा सकता है, जबकि देश में ऐसे कई चमत्कार सामने आए जहां पर मूर्तियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करते वक्त काफी भयंकर परिणाम प्रशासन व लोगों को भूगतने पड़े हैं।