हरियाणा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश के 72 एडीजे का किया ट्रांसफर,गुरुग्राम के DSJ बने जज सुभाष मेहता

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

हरियाणा एंड पंजाब के एक्टिंग चीफ जस्टिस की तरफ से जारी आदेश में हरियाणा प्रदेश के 72 डीजे तथा एडीजे को इधर-उधर किया है।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस जीएस सिंघवालीय की तरफ से जारी आदेश में हरियाणा के करीब 72 एडीजे को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित कर नई नियुक्तियां सौंपी है। गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्य प्रताप को पंचकूला भेजा गया है, उनके स्थान पर जज सुभाष मेहता को गुरुग्राम लगाया गया है। वहीं गुरुग्राम से एडीजे डा. जसबीर व नरेंद्र कौर को सोनीपत तथा अमित शर्मा को नूंह भेजा गया है, तथा शशि चौहान को गुरुग्राम से एडीजे नारनौल भेजा गया है। इसी तरह एडीजे जगदीप सिंह को जगाधरी से गुरुग्राम, डॉक्टर गगन गीत कौर को रोहतक से गुरुग्राम व एडीजे महेश कुमार को रोहतक से गुरुग्राम लगाया गया है।
बता दें कि इसी महीने ही जिले में 3 साल से ज्यादा समय तक कार्यरत रहे जुडिशल मजिस्ट्रेट को भी इधर-उधर किया जाएगा। वहीं न्यायालय सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ ही दिनों पहले करीब 13 नए जेएमआईसी ने पदभार संभाला है। इस समय गुरुग्राम में करीब 60 अदालतें कार्य कर रही है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button