ताजा समाचार

Punjab News: सेना की सूचनाएं लीक करने वाले पकड़े गए! गुरदासपुर में खुला पाकिस्तान का नेटवर्क

Punjab News: गुरदासपुर पुलिस ने एक बड़ी जासूसी साजिश को नाकाम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के नाम सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह बताए जा रहे हैं। पुलिस को खुफिया एजेंसियों से पक्की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी लीक कर रहे थे

जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेज रहे थे। इसमें सेना की गतिविधियों और पंजाब हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में रणनीतिक ठिकानों की सूचनाएं शामिल थीं।

मोबाइल और कारतूस बरामद हुए हैं

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और .30 बोर के आठ कारतूस बरामद किए हैं। इन मोबाइलों की फॉरेंसिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि इनका इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा था।

IPL 2025: RCB की नई चाल ने मचाया तहलका मुजरबानी की एंट्री से टीम में आया तूफान
IPL 2025: RCB की नई चाल ने मचाया तहलका मुजरबानी की एंट्री से टीम में आया तूफान

ISI से सीधा संपर्क था इनका

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये आरोपी ISI के हैंडलर्स के सीधे संपर्क में थे। इन्होंने भारतीय सेना से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं। यह देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बन सकता था।

ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज

इस पूरे मामले में पुलिस ने डोरांगला थाने में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब इस केस की तह तक जाने की तैयारी की जा रही है ताकि देश के दुश्मनों तक पूरी जानकारी पहुंचाने वालों की जड़ें पूरी तरह उजागर की जा सकें।

Back to top button