Punjab News: पंजाब में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल! नागरिकों को सायरन से दी जाएगी चेतावनी

Punjab News: गृह मंत्रालय की गाइडलाइन आने के बाद पंजाब में युद्ध से बचाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। पूरे देश में 7 मई को मॉक ड्रिल की जाएगी। पंजाब में भी इस दिन कई जिलों में ड्रिल होगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने की क्षमता जांची जा सके।
राज्य के 20 जिलों में होगा अभ्यास
पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि राज्य के 20 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। पंजाब पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें इस अभ्यास को गृह मंत्रालय के सहयोग से करेंगी। पंजाब की 500 किलोमीटर की सीमा और वहां के नागरिकों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।
#WATCH | Chandigarh | On May 7 mock drills to be held across the country, Punjab Minister Harpal Singh Cheema says, “Mock drills will be conducted in 20 districts of the state. Teams of Civil Defence, Punjab Police, along with the Home Ministry will conduct mock drills tomorrow.… pic.twitter.com/sf8SfSQ77J
— ANI (@ANI) May 6, 2025
फिरोजपुर में बजेगा सायरन
फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीप्तिशिखा शर्मा ने बताया कि आज शाम 7 से 7 बजकर 15 मिनट के बीच सायरन बजाया जाएगा। यह सिर्फ मॉक ड्रिल है इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यह अभ्यास इसलिए किया जा रहा है क्योंकि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।
सायरन से जनता तक पहुंचेगा संदेश
मॉक ड्रिल का मकसद यह है कि जब भी युद्ध जैसे हालात हों तो हर नागरिक तक तुरंत जानकारी पहुंच सके। सायरन के जरिए पूरे इलाके को सचेत किया जा सकता है। इस दौरान यह भी जांचा जाएगा कि सभी सायरन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं।
डरने की जरूरत नहीं है यह सिर्फ अभ्यास है
प्रशासन ने साफ किया है कि यह कोई असली खतरा नहीं है। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मॉक ड्रिल का मतलब है कि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में किस तरह से तैयारी की जाए और लोगों को सुरक्षित कैसे रखा जाए। सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।