ताजा समाचार

भोपाल में लगेगा न्यायाधीशों का महाकुंभ, 13 और 14 जनवरी को जुटेंगे 1600 जज

भोपाल ।

पीड़ित शोषित दबे कुचले वर्ग को न्याय देने वाले हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के जजों का चिंतन मंथन और महाकुंभ का आयोजन भोपाल में होगा इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है ।

Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!
Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!

जी हां आम जनता की संस्थाओं या नेता अभिनेता की तरह ग्लैमर से दूर रहने वाले जज अमूमन सार्वजनिक स्थानों पर कम ही दिखाई देते हैं यहां तक की कोई उन्हें पहचानता भी नहीं जब तक कि उनका आमना सामना कोर्ट में ना हो जाए । अब सुप्रीम कोर्ट के 6, हाई कोर्ट के 40, सभी जिला कोर्ट के 1500 जज मप्र की अब तक की सबसे बड़ी स्टेट ज्यूडिशियल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस 13 और 14 अप्रैल को भोपाल में होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट के 6 जज, मप्र हाई कोर्ट के तीनों बेंच के सभी 40 जज और जिला न्यायालयों के 1500 सेशन जज व मजिस्ट्रेट समेत कई पूर्व न्यायाधीश एकसाथ एकत्र होंगे। भोपाल के रवींद्र भवन कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही यह 10वीं जजेज कॉन्फ्रेंस हैं, जो 5 साल बाद हो रही है।कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस संजीव खन्ना करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस अधिकांशत: जबलपुर या अलग-अलग शहरों में होती है। पहली बार इमरजेंसी ड्यूटी, गर्भवती या बीमार को छोड़कर सभी जजों के लिए इसमें शामिल होना अनिवार्य किया गया है। उद्घाटन समारोह में पहले दिन सुप्रीम कोर्ट के ही मौजूदा जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेके माहेश्वरी और मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ भी मौजूद रहेंगे।दो दिन तक 5 सत्रों में मप्र के लिए न्यायपालिका के विजन 2047 के साथ न्यायपालिका के कामकाज की समस्याओं, समाधान और नवाचारों पर चर्चा होगी। न्यायपालिका को सुगम बनाने के लिए एआई और सोशल मीडिया को असर, योगदान पर मंथन होगा।

NEET UG 2025 Answer Key: NEET UG परिणाम का इंतजार बढ़ा! जानें कब आएगी NEET UG उत्तर कुंजी
NEET UG 2025 Answer Key: NEET UG परिणाम का इंतजार बढ़ा! जानें कब आएगी NEET UG उत्तर कुंजी

Back to top button