मुरथल के मन्नत ब्रांड को मिली हाईकॉर्ट से राहत
हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल के प्रसिद्ध मन्नत का स्वादिष्ट भोजन की तारिफ़ तो सभी ने सुनी होगी ।ऐसे में देश के कई हिस्सों में मिलते जुलते मन्नत से जुड़ता हुआ नाम इस्तेमाल होने लगा था। मन्नत की नकल कर भ्रमित लोगों को किया जा रहा था। इसके खिलाफ मन्नत ग्रुप के प्रतिनिधियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अर्जी दायर की थी, जिस पर फैसला सुनाते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने मन्नत से मिलते जुलते नामों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अगर किसी ने इस ब्रांड से मिलते जुलते नाम इस्तेमाल किए तो यह विशेष मालिकाना अधिकारों का उल्लंघन होगा।
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले में बताया गया है कि अन्य भोजनालयों द्वारा मुरथल के मन्नत ढाबा ब्रांड नाम के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। अदालत में अर्जी दायर की गई थी कि बहुत से ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठानों को मन्नत ढाबा, न्यू मन्नत ढाबा, श्री मन्नत ढाबा, अपना मन्नत ढाबा आदि नामों से चला रहे हैं और उनमें से कुछ अब रिब्रांड बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उनके आउटलेट पर ये नाम लिए हुए हैं।