Punjab News: कपूरथला में स्कूल बस और प्राइवेट बस की टक्कर, कई बच्चे घायल; ड्राइवर फरार
Punjab News: पंजाब के कपूरथला सबहानपुर रोड पर गांव बूट के पास एक सड़क हादसा हुआ। बुधवार सुबह कैम्ब्रिज स्कूल की बस और एक प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। हादसे के समय स्कूल बस में बच्चे सवार थे। कैम्ब्रिज स्कूल के बच्चे इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुए हैं, जबकि स्कूल बस के कंडक्टर और महिला अटेंडेंट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद प्राइवेट बस का ड्राइवर फरार हो गया है, जबकि स्कूल बस का ड्राइवर पकड़ा गया है।
स्कूल बस और प्राइवेट बस की टक्कर
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह सबहानपुर रोड पर गांव बूट के पास कैम्ब्रिज स्कूल की बस पीबी-08 केएफ 2453 और प्राइवेट बस पीबी-08 सीडब्ल्यू-0717 की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों बसें सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकरा गईं। इस हादसे में स्कूली बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर बदशाहपुर चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जांच अधिकारी मनजीत सिंह के अनुसार, स्कूल बस की महिला अटेंडेंट और कंडक्टर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सबहानपुर के एसजीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, प्राइवेट बस का ड्राइवर मनजीत सिंह पकड़ा गया है। फिलहाल, कुछ स्कूली बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं।