Punjab News: पंजाब और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के बीच तनाव! डैम की सुरक्षा पर संकट

Punjab News: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड और पंजाब सरकार के बीच पानी को लेकर विवाद और गहरा गया है। पंजाब सरकार ने बीबीएमबी के सुरक्षा निदेशक को पत्र भेजकर कहा है कि 2 मई को हुई दिल्ली बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट आने तक कोई कार्रवाई न की जाए। यह विवाद हाई कोर्ट के आदेशों के बाद और बढ़ गया है।
नंगल डैम पहुंचे चेयरमैन को रोका गया
बीबीएमबी चेयरमैन मनोज त्रिपाठी अचानक सुबह 9 बजे नंगल डैम पहुंचे लेकिन पंजाब पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। पुलिस पहले से तैनात थी और किसी भी अधिकारी को डैम के परिसर में घुसने नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें वहीं बंधक बनाकर रखा गया।
पंजाब ने मांगे बैठक के मिनट्स
पंजाब के चीफ इंजीनियर ने बीबीएमबी को पत्र भेजकर कहा है कि दिल्ली में 2 मई को जो बैठक हुई थी उसके मिनट्स उपलब्ध कराए जाएं। बिना आधिकारिक रिकॉर्ड के अदालत के 6 मई के आदेश पर कोई कदम नहीं उठाया जा सकता। यही वजह है कि फिलहाल हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं मिल रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संभाली कमान
जैसे ही सीएम भगवंत मान को चेयरमैन की इस चुपचाप यात्रा की जानकारी मिली वह भी नंगल डैम पहुंच गए। मंत्री हरजोत बैंस और वरिंदर गोयल भी वहां मौजूद हैं। पंजाब सरकार का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं पहुंचते तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी।
डैम की सुरक्षा पर संकट
बीबीएमबी ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि डैम से पानी नहीं छोड़ा गया तो डैम की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पंजाब ने डैम के गेट बंद कर दिए हैं और उसकी चाबियां पुलिस को सौंप दी गई हैं। डैम पर तनाव का माहौल बना हुआ है।