राष्‍ट्रीय

राहुल-अखिलेश आए संग, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में हुए शामिल

सत्य खबर/नई दिल्ली:

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं. गठबंधन के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था. आपको बता दें कि हाल ही में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान हुआ था, जिसमें सपा ने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटें देने का वादा किया है. इसमें वाराणसी और प्रयागराज भी शामिल हैं.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सटीक योजना से आतंकियों के खतरनाक अड्डों का किया सफाया! 9 आतंकी ठिकाने नष्ट
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सटीक योजना से आतंकियों के खतरनाक अड्डों का किया सफाया! 9 आतंकी ठिकाने नष्ट

राहुल गांधी के दौरे के दौरान अखिलेश यादव का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला और बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दोनों नेताओं ने मार्च शुरू किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ‘राहुल गांधी देश में प्यार की बात करते हैं. लेकिन ये शहर पूरी तरह से प्यार का शहर है. हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है. बीजेपी हटाओ और देश बचाओ. हमारी लड़ाई तभी सफल होगी जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी हारेगी. 80 हराओ, लोकतंत्र बचाओ. इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘भीड़ में से एक लड़का मेरे पास आया और बोला कि मुझे पता है आप क्या कर रहे हैं. जब मैंने पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं तो उन्होंने कहा कि तुम नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल रहे हो. आज देश में नफरत का बाजार खुला है। इस देश में गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. इसलिए हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द भी जोड़ा.

Operation Sindoor: PM मोदी की निगरानी में ऑपरेशन सिंदूर! पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक के बाद मोदी ने की सेना की सराहना
Operation Sindoor: PM मोदी की निगरानी में ऑपरेशन सिंदूर! पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक के बाद मोदी ने की सेना की सराहना

Back to top button