ताजा समाचार

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज पहुंचेगी लखनऊ , स्वागत को तैयार राजधानी

सत्य खबर/नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज लखनऊ पहुंचेगी. शहर का पुराना लखनऊ इलाका कांग्रेस नेता के पोस्टरों, होल्डिंग्स और बैनरों से पटा हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज घंटाघर पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

होर्डिंग व बैनर से पटा हुसैनाबाद

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप
Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मणिपुर से शुरू होकर लखनऊ पहुंचेगी. इसके मद्देनजर कांग्रेस की तैयारी पूरी हो चुकी है. न्याय यात्रा का पूरा रूट शहर के लिए पहले ही तैयार कर लिया गया है. मेडिकल कॉलेज, चरक चौराहा और हुसैनाबाद इलाके को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोस्टर, होल्डिंग्स और बैनर से पाट दिया गया है. सड़क के दोनों ओर पार्टी के झंडे लगा दिये गये हैं. यहां कांग्रेस नेताओं के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं. आपको बता दें कि राहुल इसी इलाके में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

शहर में आज खुलेगी प्यार की दुकान

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि देश के लोकतंत्र और संविधान को कमजोर किया जा रहा है. इसी को देखते हुए हमारे नेता राहुल गांधी ने पहले भी करीब 4500 किलोमीटर की पैदल भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. उन्होंने नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने का काम किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि एक बार फिर हमारे नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान देश के सभी वर्गों के लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं. लखनऊ में आज खुलेगी प्यार की दुकान. न्याय यात्रा मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचेगी.

Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक
Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक

राहुल जनसभा को संबोधित करेंगे

जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हमारे नेता की न्याय यात्रा आज राजधानी लखनऊ के निगोहा टोल रायबरेली रोड से शुरू होगी और मदाखेड़ा मंदिर, मोहनलाल गंज, कल्ली बाजार, उतरेटिया, तेलीबाग शनि मंदिर होते हुए दोपहर 3 बजे समाप्त होगी , केकेसी. चौराहा आएगा. इसके बाद न्याय यात्रा चारबाग से नाका चौराहा, दुगावा, रकाबगंज चौराहा, राजा बाजार, मेडिकल कॉलेज चौराहा, चरक चौराहा, चौक चौराहा होते हुए शाम 5 बजे घंटाघर पहुंचेगी। जहां कांग्रेस नेता एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Back to top button