‘Raid 2’ मिशन इम्पॉसिबल से पहले तोड़ेगी बड़ा रिकॉर्ड – अजय देवगन के नाम एक और हिट!

अजय देवगन की फिल्म ‘Raid 2’ को रिलीज़ हुए 16 दिन हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 1 मई को रिलीज़ हुई इस फिल्म को ‘केसरी 2’, ‘जाट और रेट्रो’ या ‘हिट 3’ जैसी फिल्मों से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा। ‘रेड 2’ ने अपने दम पर ही शानदार प्रदर्शन किया और कई गुना ज्यादा कलेक्शन कर लिया। कम बजट में बनी इस फिल्म ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर निर्माताओं को भी खुश कर दिया है।
मिशन इम्पॉसिबल से टक्कर का खतरा
हालांकि अब फिल्म के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी होने जा रही है। 17 मई को हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ रिलीज हो रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म पहले ही दिन 20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है। यह अजय देवगन की ‘रेड 2’ की कमाई पर असर डाल सकती है। इसलिए ‘रेड 2’ के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह मिशन इम्पॉसिबल के आने से पहले तक अधिक से अधिक रिकॉर्ड तोड़ दे।
View this post on Instagram
अब तक की कमाई और नया रिकॉर्ड
फिल्म के मेकर्स ने 14 दिनों की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं जिसके अनुसार ‘Raid 2’ ने 133.92 करोड़ रुपये कमा लिए थे। 15वें दिन की कमाई 3.07 करोड़ रुपये रही जिससे कुल कलेक्शन 136.99 करोड़ हो गया। 16वें दिन दोपहर 4:10 बजे तक फिल्म ने लगभग 0.98 करोड़ रुपये कमा लिए जिससे टोटल कलेक्शन 137.97 करोड़ पहुंच गया है। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और अंतिम आंकड़ों के बाद थोड़ा बदलाव संभव है।
‘सिंघम रिटर्न्स’ का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
अब अजय देवगन की ‘Raid 2’ उनकी ही सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब है। ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने 140.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी जिसे ‘Raid 2’ किसी भी समय पार कर सकती है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की लागत सिर्फ 48 करोड़ रुपये है। अजय देवगन ने एक बार फिर आयकर अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभाया है। रितेश देशमुख को उनके निगेटिव रोल के लिए खूब सराहा गया है। फिल्म में अमित सियाल, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।