राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की किराना स्टोर पर छापेमारी, कुटटु आटें के सैम्पल भरें।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरूग्राम व खाद्य एवमं सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में किराना दुकानों का औचक निरीक्षण  कर अलग-अलग दुकानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर परीक्षण हेतू लैब में भेजा गया। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद अगर इसमें मिलावट पाई जाती है तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। टीम ने शुक्रवार को शहर की ट्रन्क मार्केट व खांडसा रोड पर अलग-अलग 6 किराना दुकानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कुल 65 किलोग्राम कुटटु का आटा व 20 किलोग्राम सिंघाड़े का आटा बरामद किया गया। इससे शहर के किराना दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इन दुकानों से नवरात्रों के दौरान प्रयोग किए जाने वाले कुट्टू तथा सिंघाड़े के आटे के नमूने भरे। जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं टीम  द्वारा दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है कि किसी प्रकार का मिलावटी सामान बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें। अगर कोई भी दुकानदार मिलावटी सामान बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

Back to top button