ताजा समाचार

हरियाणा के यात्रियों को रेलवे देने जा रहा यह सुविधा, इस दिन से मिलेगी

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
यात्रियों की ट्रेनों में बढ़ती संख्या को देखते हुए हरियाणा के रास्ते चलने वाली पांच ट्रेनों में अस्थाई तौर पर कोच बढ़ाए गए हैं। बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय-उदयपुर-दिल्ली सराय, बीकानेर-दादर-बीकानेर, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर एवं दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई व्यवस्था शुक्रवार से की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इन ट्रेनों में कुछ समय के अंदर यात्रियों की संख्या बढ़ी थी। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी 12 जनवरी से कर दी है।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

इन गाड़ियों में बढ़ाए कोच

गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 12 से 31 जनवरी तक तथा दिल्ली सराय से 14 जनवरी से 2 फरवरी तक 1 थर्ड AC श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 12 से 31 जनवरी तक तथा उदयपुर सिटी से 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 12 से 31 जनवरी तक एवं दादर से 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 12 से 31 जनवरी तक तथा दिल्ली कैंट से 14 जनवरी से 2 फरवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

Back to top button