MP में राममय माहौल ! रोशन होंगे सरकारी दफ्तर, 22 जनवरी को सरकार कर सकती है छुट्टी घोषित …
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्य रूप से किया जाएगा। इसको लेकर पुरे देश में उत्साह का माहोल है और हर कोई इस भव्य दृश्य को देखने को आतुर है। इसी कड़ी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुरे मध्यप्रदेश में भी उत्सव का माहौल हैं।
बता दे की प्रदेश सरकार समारोह को लाइव दिखाने के इंतजाम कर रही है। साथ ही भोपाल समेत प्रदेश के सभी सरकारी भवनों पर लाइटिंग कर सजाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। जिसमे कहा गया है की प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में 21 से 26 जनवरी तक रोशनी की जाएगी।
इसके अलावा आपको बता दे की प्रदेश की सरकार 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रखने का मन बना रही है । इसके लिए जीएडी ने सरकार के निर्देश के बाद फाइल मुख्य सचिव वीरा राणा को अप्रूवल के लिए भेजी है। उनकी सहमति मिलते ही आदेश जारी हो जाएंगे। बता दे की अगर छुट्टी की अनुमति मिलती है तो 22 जनवरी को सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शासकीय उपक्रमों में अवकाश रहेगा।
वहीं प्रदेश की सरकार चाहती है की 22 जनवरी तक मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में श्रीराम कथा सप्ताह मनाया जाए। जिसके लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए हैं। जिसमे कहा गया है की श्री राम भजन, रामकथा वाचन, रामचरित मानस पाठ, राम रक्षा स्त्रोत समेत भगवान राम की स्तुति वाले अन्य कार्यक्रम, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिचर्चा, नृत्य नाटिका, भजन संध्या, रंगोली के भी कार्यक्रम प्रतियोगिता के तौर पर कराए जाएं। जिसमे पंचायत स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले सभी चयनित कलाकारों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से 26 जनवरी को प्रमाण पत्र दिया जा सके।