ताजा समाचार

महाकाल से मिले थे कभी राम ,अब यही के लड्डू जाएंगे राम के धाम, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रीराम मंदिर-अयोध्या के लिए उज्जैन में बनाए लड्डू

उज्जैन (प्रमोद व्यास :

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

भगवान श्री राम त्रेता युग में महाकाल की नगरी उज्जैन आए थे। यहां पर उन्हें भगवान परशुराम जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ परशुराम भगवान ने उन्हें बताया कि उनके दिवंगत पिता राजा दशरथ का उन्हें रामघाट उज्जैन में तर्पण करना चाहिए ।इसके बाद भगवान श्री राम ने अपने दिवंगत पिता दशरथ के लिए तर्पण किया और भगवान रामेश्वरम के स्थापना की। तभी से ही भगवान श्री राम का जुड़ाव महाकाल की नगरी से हो गया । ऐसे में अब जबकि रामलला अयोध्या में विराजने वाले हैं, उनकी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है ,ऐसे में महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या प्रसाद के तौर पर बांटे जाएंगे। सोमवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की चिंतामण-जवासिया स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई पहुँचकर अयोध्या के लिए बन रहे लड्डूओं की निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं भी लड्डू बनाए और उनकी पैकिंग भी की तथा लड्डू बना रहे कारीगरों से बातचीत भी की। अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्रीराम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा 5 लाख लड्डू प्रसाद स्वरूप अयोध्या भेजे जा रहे हैं, इनमें से 4 लाख लड्डू बन चुके हैं तथा शेष एक लाख लड्डू बनाने का कार्य निरंतर जारी है। प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाया जा रहा है। लड्डू प्रसाद निर्माण के लिए अतिरिक्त कारीगरों व कर्मचारियों को लगाया गया है। लड्डूओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा, एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है।

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

Back to top button