राष्‍ट्रीय

Ramji Lal Suman: DNA और इतिहास की खुदाई पर सपा सांसद का हमला, क्या फिर से बंटेगा समाज?

Ramji Lal Suman: अखिलेश यादव के सांसद Ramji Lal Suman ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे यूपी का माहौल बिगड़ सकता है। अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हर मंदिर के नीचे बौद्ध विहार भी हो सकता है।

डिएनए और खुदाई पर तीखी टिप्पणी

सुमन ने कहा कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर आपका डीएनए किसका है यह भी सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुरानी कब्रों की खुदाई करना महंगा पड़ सकता है इसलिए इतिहास को लेकर ऐसी बातें न करें जो समाज को तोड़ने का काम करें।

करणी सेना को खुली चुनौती

सपा सांसद ने करणी सेना को भी खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अगर उनमें दम है तो चीन से कब्जा छुड़वाएं जो हमारी जमीन पर बैठा है। वरना यह मान लिया जाए कि करणी सेना से ज्यादा नकली कोई संगठन नहीं है जो सिर्फ बयानबाज़ी करता है।

CM Yogi Adityanath का तीखा हमला! बंगाल में हिंसा पर ममता पर उठाए सवाल
CM Yogi Adityanath का तीखा हमला! बंगाल में हिंसा पर ममता पर उठाए सवाल

Ramji Lal Suman: DNA और इतिहास की खुदाई पर सपा सांसद का हमला, क्या फिर से बंटेगा समाज?

योगी सरकार का पलटवार

योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने रामजी लाल सुमन के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सपा ने दलित चेहरा आगे कर दिया लेकिन सब जानते हैं कि सबसे ज्यादा अत्याचार दलितों पर सपा राज में हुए थे। उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है।

राणा सांगा वाले बयान से शुरू हुआ विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत उस बयान से हुई जिसमें रामजी लाल सुमन ने लोकसभा में कहा था कि राणा सांगा ने ही बाबर को भारत बुलाया था। उन्होंने पूछा कि अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं तो आप किसके हैं। करणी सेना ने इस पर विरोध किया और कई शहरों में प्रदर्शन हुए।

Bihar Assembly Elections: तेजस्वी या कोई और? बिहार में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में जारी रस्साकशी
Bihar Assembly Elections: तेजस्वी या कोई और? बिहार में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में जारी रस्साकशी

Back to top button