हरियाणा
रामनिवास सुरजाखेड़ा ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी से की मुलाकात
सत्यखबर नरवाना (सन्दीप श्योरान) – नरवाना क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामनिवास सुरजाखेड़ा ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात की। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने बताया कि मुलाकात के दौरान नरवाना के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की करनी-कथनी में कोई अंतर नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की थी, लेकिन अब जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली। इस पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए जुट जाएं और राहुल गांधी के हाथ मजबूत करें। आने वाला समय कांग्रेस का है और केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी।