हरियाणा
भाविप के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संभाला अपना पदभार
सत्यखबर नरवाना (सन्दीप श्योरान) – भारत विकास परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर परिषद के सदस्यों ने उनका वगत किया। परिषद के वरिष्ठ सदस्य संजय चौधरी जी ने बताया कि गत एक अप्रैल को बनाई गई कार्यकारिणी में रमेश वर्मा को अध्यक्ष, सुमित शर्मा को सचिव व प्रवीण मित्तल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गईं।
उन्होंने कहा कि तीनों ही पदाधिकारियों की कार्यशैली व कत्र्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इनकी अगुवाई में भारत विकास परिषद शाखा नरवाना निश्चित तौर पर ऊंचाइयों को छुएगी। नवनियुक्त प्रधान रमेश वर्मा ने बताया कि परिषद के नए सत्र की शुरूआत 6 अप्रैल को भगवान परशुराम धर्मशाला में एक सामूहिक सुंदर पाठ का आयोजन करके की जाएगी।