हरियाणा

भाजपा के लिए राव नरबीर का बयान बना गले की फांस, टिकट दे या सीट गंवाने का डर। विवादों में भी घिरे हैं

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

भाजपा के लिए राव का धमकी भरे लहजे में दिया गया गले की फांस बन गया है, वहीं उनके बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
रविवार को गुरुग्राम में भाजपा के पूर्व मंत्री रहे राव नरबीर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट भरे मंच से कहा है कि अगर भाजपा उन्हें टिकट नहीं देती है, तो वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन किसी भी सूरत में निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बता दे की प्रदेश की सबसे बड़ी सीट बादशाहपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के पूर्व मंत्री राव नरबीर भाजपा की टिकट से चुनाव लडने का मन बना रहे है। वहीं सीएम के पूर्व ओएसडी भी बादशाहपुर सीट से ताल ठोकने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इसी के चलते रविवार को वह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की साउथ सिटी-2 में लोगों के बीच पहुंचे। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने उनका फुल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

वहीं पुर्व मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की उन्हें आज तक भी यह नहीं पता चला की 2019 विधानसभा चुनाव में उनकी टिकट पार्टी ने क्यों काटी थी। इसका जवाब वह पार्टी के छोटे से छोटे नेता और बड़े से बड़े नेता से पूछ चुके है। लेकिन आज तक कोई नहीं बता पाया की पार्टी ने उनकी टिकट 2019 विधानसभा चुनाव में क्यों काटी थी।
उन्होंने कहा की चुनावों में हार जीत होना अलग बात है। लेकिन बिना कारण टिकट काट देना ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा की वह निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। आज के दिन हरियाणा में दो पार्टियां है एक भाजपा और दुसरी कांग्रेस। अगर उन्हें भाजपा टिकट नहीं देगी तो वह दूसरी पार्टी से चुनाव अवश्य लड़ेंगे, लेकिन क्षेत्र के लोगों का अबकी बार आशीर्वाद लेकर रहुगा,इसका उन्हें पुरा विश्वास है। वहीं लोगों का कहना है कि उनकी टक्कर का उम्मीदवार बादशाहपुर सीट पर कोई दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button