हरियाणा

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में 50K का ईनामी आरोपी रवि बंगा गिरफ्तार

Ravi Banga accused with reward of Rs 50K arrested in Divya Pahuja murder case

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में वांछित चल रहे 50 हजार का इनामी आरोपी रवि बंगा को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसको पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह सहित उसके साथी हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, प्रवेश व बलराज सिंह गिल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं मृतिका के शव को भी बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था।

Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन
Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन

उपरोक्त अभियोग में मृतिका के शव को बलराज सिंह गिल के साथ मिलकर ठिकाने लगाने वाला आरोपी रवि बंगा वांछित होने पर इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 50 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया गया था।

जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी । गुरुग्राम पुलिस ने आज वांछित 50 हजार रुपयों के ईनामी आरोपी/बदमाश रवि बंगा निवासी गुरुद्वारा रोड मॉडल टॉउन, हिसार को जयपुर से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  
Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  

बता दे कि स्थानीय थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में गत दिनों एक सूचना होटल सिटी प्वाइंट नजदीक बस स्टैंड में किसी महिला की हत्या होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर ज्ञात हुआ की होटल में दिव्या निवासी बलदेव नगर, गुरुग्राम उम्र-27 वर्ष की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है। मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सैक्टर-14, में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था जिसमें कई अहम सबूत और गैंगस्टरों के नाम सामने आए थे।

Back to top button