हरियाणा
अंटा गांव के पास संतुलन बिगडऩे से पलटा कैंटर
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के अंटा गांव के पास संतुलन बिगडऩे से एक कैंटर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अंटा गांव का देवेंद्र कैंटर में सब्जी भरकर सफीदों सब्जी मण्डी के लिए आ रहा था कि रास्ते में आगे से किसी बड़े व्हीकल की तेज लाइट लगने से कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। गनीमत यह रही कि चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन कैंटर व सब्जी का नुकसान अवश्य हुआ है।