हरियाणा

कच्चा आढ़ती संघ ने 2 गौशालाओं को सौंपी 132000 रूपए की दानराशी

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – कच्चा आढ़ती संघ सफीदों ने नगर की 2 गौशालाओं को संघ की ओर से 132000 रूपए की दानराशी सौंपी है। कच्चा आढ़ती संघ के निवर्तमान प्रधान विजेंद्र मलिक की अगुवाई में पदाधिकारी दोनों गौशालाओं में पहुंचे। पदाधिकारियों ने सफीदों शहर स्थित स्वामी गौरक्षानंद गौशाला के प्रधान पालेराम राठी को 81 हजार रूपए तथा नहर पुल स्थित श्री गणेश विकलांग गौशाला के प्रधान विजेंद्र सैनी व गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष दीपक चौहान को 51 हजार रूपए की राशी सौंपी।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

गौसेवा के निमित दानराशी उपलब्ध करवाने के लिए दोनों ही गौशालाओं के पदाधिकारियों ने कच्चा आढ़ती संघ का धन्यवाद प्रकट किया। अपने संबोधन में निवर्तमान प्रधान विजेंद्र मलिक ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति का अटूट अंग है और गौसेवा से बढक़र कोई कार्य नहीं है। भारतीय परंपरा के मत से गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास होता हैं एवं गौसेवा से एक ही साथ 33 करोड देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे गौसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लें।

इस मौके पर मुख्य रूप से निवर्तमान प्रधान विजेंद्र मलिक के अलावा नरेश मंगला, योगेश दीवान, अरविंद मंगला, अक्षय जैन, पालेराम राठी, दीपक चौहान, विजेंद्र सैनी, सतीश गर्ग व तीर्थराज गर्ग सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button