नाबालिग लड़की ने परिजनों पर लगाया युवक से जबरन सम्बंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप
सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – उपमंडल के गांव की नाबालिग लड़की ने परिजनों पर लगाया किसी अन्य युवक से जबरन सम्बंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप, पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी, सब इंस्पेक्टर विक्रम ने दी जानकारी, पुलिस ने 323, 506, 120बी, पोस्को एक्ट व एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत किया मामला दर्ज, आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। एंकर वायस- कहते है कि माता पिता अपने बच्चो के लिए हर मुसीबत से लड़ जाते है लेकिन उपमंडल के गांव से एक सनसनीखेज आरोप लगाया जिसमे गांव की एक नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों पर एक अन्य युवक से जबरन सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर करने के संगीन आरोप लगाए है।
पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयान पर परिजनों सहित आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग लड़की ने अपनी शिकायत में चार लोगों पर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 323, 506, 120 बी,6 पोस्को एक्ट व एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में नामजद आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात्रि मौत हो गई तथा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सदर पुलिस को फोन कर नाबालिग लड़की ने बताया कि उसके परिजनों द्वारा उससे जबरन किसी अन्य युवक से सम्बन्ध बनाने पर मजबूर किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस की टीम ने मामले को लेकर गांव में जाकर लड़की के बयान लिए तथा उसी आधार पर सभी चारो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी देर रात्रि मामले में नामजद आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।
इस बारे में विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस के पास एक नाबालिग लड़की शिकायत देकर उसके परिजनों पर उससे जबरन किसी अन्य युवक के साथ गलत कार्य करवाने के लिए दबाब बनाने का आरोप लगाया था पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि मामले के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोट- इस स्टोरी की फ़ाइल भेजी जा रही है।