धर्मेंद्र से सनी लियोन बनने की कहानी यहां पढ़िए
Read the story of Dharmendra becoming Sunny Leone here
सत्य खबर, नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभिनेत्री सनी लियोन के नाम से एडमिट कार्ड जारी होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि यह एडमिट कार्ड महोबा जिले में रगौलिया बुजुर्ग गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार का है. धर्मेंद्र का दावा है कि उसने जब एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था तो उसपर उसका ही नाम था और फोटो भी उसकी खुद की लगी थी. वहीं जब निर्धारित समय पर वह परीक्षा केंद्र पहुंचा तो पता चला कि उसके रोल नंबर वाले एडमिट कार्ड पर फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन का नाम और उसकी ही तस्वीर लगी है.
नाम और तस्वीर बदलने की वजह से धर्मेंद्र को परीक्षा में भी नहीं बैठने दिया गया. ऐसे में उसकी दो साल की तैयारी तो बर्बाद हुई ही, उसका पुलिस में भर्ती होने का ख्वाब भी टूट गया है. बड़ा सवाल तो यह कि एक बार डाउनलोड होने के बाद में आखिर वेबसाइट में कैसे छेड़छाड़ हुई और कैसे धर्मेंद्र के एडमिट कार्ड में नाम और फोटो सनी लियोन का लग गया. फिलहाल मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है. दो दिन पहले इसी मामले में पूछताछ करने पुलिस टीम धर्मेंद्र के घर भी पहुंची थी.
पीड़ित धर्मेंंद्र ने दर्ज कराए बयान
इस टीम ने धर्मेंद्र के बयान दर्ज किए हैं. इसमें धर्मेंद्र ने बताया कि उसने महोबा के ही एक साइबर कैफे से फार्म भरा था. उसी समय उसे परीक्षा केंद्र कन्नौज मिला. उसने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उस पर नाम और फोटो उसका ही था, लेकिन जब परीक्षा केंद्र पहुंचा तो उसे बताया गया कि इस रोलनंबर का एडमिट कार्ड सनी लियोन के नाम पर है और इसपर तस्वीर भी सनी लियोन की ही है. अपने बयान में धर्मेंद्र ने बताया कि उसे नहीं मालूम कि एडमिट कार्ड में नाम और फोटो कैसे बदली.