हरियाणा

PM दौरे को लेकर Addl.Com डा. बलप्रीत सिंह ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण।

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :
आगामी सोमवार 11 मार्च को गुरूग्राम में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मद्देनजर नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने सुबह 9 बजे अधिकारियों की टीम के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे का दौरा किया तथा क्षेत्र में चल रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से धनकोट चौक तक द्वारका एक्सप्रेस-वे के दोनों साईट का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर सफाई करवा रहे सफाई शाखा के अधिकारियों के पास रूककर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस रूट पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही रूट पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने रूट पर डस्टबिन उपलब्ध करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एरिया वाईज कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, मनोज कुमार व हरीश कुमार को निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

इस मौके पर उनके साथ संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव व विजय यादव, कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, हरीश कुमार व संजीव कुमार, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, हरीश मेहता व संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button