कोटा में 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा !
सत्य खबर, मध्य प्रदेश, श्रुति घुरैया :
कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही बगिशा तिवारी ने 5वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बता दे की बगिशा 18 साल की थी और मध्यप्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली थी. और वह कोटा में मां और भाई के साथ जवाहर नगर इलाके में रहती थी।
जानकरी के अनुसार छात्रा नीट में कम मार्क्स आने की वजह से डिप्रेशन में थी। जिसके बाद उसने बुधवार शाम 4 बजे मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अपने फ्लैट के कमरे की खिड़की से कूद कर सुसाइड कर लिया । जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। आनन फानन में उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। कोटा पुलिस के मुताबिक,जिस वक्त छात्रा ने ये कदम उठाया, उस वक्त उसकी मां सो रही थी।
बगिशा के पिता विनोद तिवारी रीवा में PWD डिपार्टमेंट में इंजीनियर हैं। वे सुबह 7 बजे कोटा पहुंचे थे। उन्होंने बताया- 4 जून को NEET का रिजल्ट आया था। इसमें बगिशा के 720 में से 320 नंबर आए थे। वह नीट की परीक्षा क्लियर नहीं कर पाई थी। उसके बाद 4 जून की रात को उससे बात हुई थी। मैंने उसे कहा- नंबर कम आए हैं तो कोई बात नहीं किसी प्राइवेट कॉलेज में दाखिला दिला देंगे। इस पर बगिशा ने कहा कि मैं 1 साल और तैयारी करना चाहती हूं।