राष्‍ट्रीय

रॉबर्ट वाड्रा ने जताई अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा

सत्य खबर,नई दिल्ली ।             

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. एक इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि अमेठी की जनता चाहती है कि यहां फिर से गांधी परिवार का ही कोई व्यक्ति चुनाव लड़े. उन्होंने बताया कि अमेठी की जनता तो यहां तक चाहती है कि अगर मैं राजनीति में कदम रखता हूं तो मुझे अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए. क्योंकि अमेठी की जनता को स्मृति ईरानी को जिताकर बहुत अफसोस है. जनता फिर से गांधी परिवार के किसी सदस्य को ही यहां से भारी मतों से जिताना चाहती है.

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी के लोगों की इच्छा है कि जो भी वहां का सांसद हो, वह यहां की प्रगति और विकास पर फोकस करे ना कि भेदभाव की राजनीति करे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज अमेठी की जनता परेशान हैं. शायद उन्हें इस बात का दुख है कि उन्होंने अपना गलत जन प्रतिनिधि को चुन लिया है.

स्मृति ईरानी पर रॉबर्ट वाड्रा का हमला

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

रॉबर्ट वॉड्रा ने स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी में विकास बहुत पीछे छूट गया है. उन्होंने यहां की जनता को शिकायत करने का पूरा मौका दिया है. उन्होंने कहा कि आज वहां की जनता ये सोच रही है कि मौजूदा सांसद अमेठी की बुनियादी प्रगति पर ध्यान ना देकर नेहरू-गांधी परिवार पर बेवजह हमले करती रहती हैं. इससे अमेठी के नाम पर केवल राजनीति हो रही है ना कि विकास.यहां की जनता इससे बहुत दुखी है.

Back to top button