RRB ALP Exam 2025: तकनीकी खराबी से रद्द हुई ALP परीक्षा अब इन तारीखों पर होगी आयोजित

RRB ALP Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट यानी ALP की परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है अब यह परीक्षा 2 और 6 मई 2025 को आयोजित होगी पहले 19 मार्च को होने वाली दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई थीं
RRB का आधिकारिक नोटिस क्या कहता है
रेलवे बोर्ड के अनुसार मार्च की स्थगित परीक्षाएं अब मई में होंगी और यह बदलाव केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जिनकी परीक्षा पहले रद्द हुई थी बाकी अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है
एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी कब मिलेगी
CBT-2 परीक्षा दो शिफ्टों में होगी पहली शिफ्ट सुबह 7.30 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले दी जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा
कितनी भर्तियां होंगी और क्या है प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 18799 ALP पदों पर भर्ती की जाएगी शुरुआत में यह संख्या 5696 थी लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं
मार्किंग सिस्टम में निगेटिव मार्किंग का ध्यान रखें
CBT-1 और CBT-2 दोनों परीक्षाओं में गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे जबकि एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी उम्मीदवारों को इस नियम की जानकारी पहले से होनी चाहिए ताकि वे सतर्क रहें