हरियाणा

संत गुरू रविदास जी ने मानव धर्म को बताया सबसे बड़ा धर्म – राजिंद्र बल्ला

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – हल्का नीलोखेड़ी के गांव सांभली में श्री गुरु रविदास सभा की ओर से प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सेवादारों एवं समाज के लोगों ने बड़ी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए लंगर ग्रहण करवाया। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र बल्ला ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर भंडारे का शुभारंभ किया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र बल्ला ने कहा कि संत गुरू रविदास जी ने मानव धर्म को सबसे बड़ा धर्म बताया है, हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए जाति-पाति का भेदभाव नहीं करना चाहिए और कमजोर वर्ग के कल्याण को ही अपना धर्म समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने अपनी वाणी में कहा कि समाज ठीक रास्ते पर आगे बढ़े इसके लिए जरूरी है कि समाज संगठित हो और समाज में भेदभाव न हो।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

उन्होंने कहा कि समाज में लोगों को राजनीतिक व सामाजिक स्वार्थ के लिए बांटने का काम किया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करें और संस्कारवान बनाएं तभी समाज आगे बढ़ेगा। राजिंद्र बल्ला ने बताया कि संत गुरु रविदास जी की वाणी ऐसा चाहू राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, ऊंच-नीच सब सम बसै, रविदास रहे प्रसन्न पर अमल करना चाहिए। भंडारे के बाद मुख्यातिथि राजिंद्र बल्ला को आयोजक कमेटी की ओर सिरोंपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर शेर सिंह, ओमप्रकाश, रोशन लाल, बीर सिंह, रामसिंह नंबरदार, अंग्रेज सिंह, लख्मी चंद, जयकुमार, लीलाराम, दिलबाग सिंह, शिव कुमार, देसराज समेत कई लोग मौजूद रहे।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button