अग्रवाल समाज ने किया संत रविदास शोभायात्रा का भव्य स्वागत
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जातिभेद मिटाने की कड़ी में अत्यंत सराहनीय प्रयासों के प्रति समर्पित सफीदों के अग्रवाल समाज व रविदासियां समाज संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बने है। मौका था सफीदों में मनाई गई संत रविदास जयंती व शोभायात्रा का। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करती हुई जैसे ही नगर के नागक्षेत्र सरोवर के पास रेलवे रोड़ पर पहुंची तो यहां पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारी यात्रा के स्वागत के लिए खड़े थे। शोभायात्रा के यहां पर पहुंचते ही समाज के बुजुर्ग रघुबीरशरण मघान की अगुवाई में अग्रबंधुओं ने रविदासिया समाज के लोगों का जोरदार स्वागत किया।
अग्रवाल समाज के लोगों ने रविदासियां समाज के प्रधान राजेश सौलंकी, रामकिशन सौलंकी, दीवान चंद सौलंकी, रामकुमार सौलंकी व कर्मबीर सौलंकी व अन्य लोगों को मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज के लोगों ने संत रविदास पालकी के समक्ष शीश झुकाया और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। उसके बाद यात्रा के साथ चल रहे लोगों, महिलाओं व बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर दोनों समाजों के वरिष्ठ लोग आपस में गले मिले तथा संत रविदास जयंती की बधाई दी। अग्रवाल समाज द्वारा किए गए इस अद्भूत स्वागम कार्यक्रम के लिए रविदासियां समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में अग्रवाल समाज के प्रवीन मघान व प्रवीन मित्तल ने कहा कि सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने की दिशा में अग्रवाल समाज ने प्रेरक भागीदारी अदा की है। संत रविदास ने कहा था कि परमात्मा ने ही मनुष्य शरीर की संरचना करने में भेदभाव नहीं किया है तो हम सांसारिक लोग उस हकीकत को कैसे नकार सकते है। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रवीन मघान, प्रवीन मित्तल, अशोक गोयल, संदीप सिंगला, राजकुमार मघान, अमन जैन, मोहित सिंगला, सुरेंद्र जैन, अभिषेक दीवान, मोहन लाल व प्रदीप थनई मौजूद थे।