पुलवामा के शहीदों को समर्पित रही संत रविदास शोभायात्रा
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों क्षेत्र में संत रविदास जयंती को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए लेकिन सफीदों में मनाई गई संत रविदास जयंती इस बार कुछ अलग तरीके से मनाई गई। आयोजकों ने इस जयंती को पुलवामा के शहीदों को समर्पित करते हुए जयंती में देशभक्ति से ओतप्रोत कई झांकियां शामिल की गई। पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए अनेक बैनर लगाए गए थे तथा ट्रॉलियों में बैठे छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे।
युवाओं के द्वारा भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे। यात्रा के दौरान महिलाएं संत रविदास पालिका के आगे-आगे झाडू लगाकर चल रही थी। इसके अलावा इस बात का भी विशेष ख्याल रखा गया कि जयंती में किसी भी तरह की तडक़-भडक़ ना हो और जयंती का मुख्य केंद्र देशभक्ति व धार्मिकता से ओतप्रोत रखा गया। यह शोभायात्रा नगर के सफीदों शहर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए प्रारंभस्थल पर आकर समाप्त हो गई।
जहां-जहां ये यह यात्रा निकली लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया तथा जलपान का आयोजन किया। इस जयंती के आयोजक प्रधान राजेश सौंलकी ने बताया कि शोभायात्रा को ज्यादा उल्लास से दूर रखा गया है क्योंकि पुलवामा के आतंकी हमले में इस देश के 40 वीर सपूत शहीद हो गए। यह दौर खुशी का नहीं है और पूरा देश इस हमले को लेकर गमजदा है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की आतिशबाजी नहीं की गई है और शब्द कीर्तन व धार्मिक कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलवामा के शहीद हुए बच्चे संपूर्ण समाज के बच्चे हैं।