जननायक जनता पार्टी ने केएमपी पर गड्ढे, लाइट और ग्रिल नही होने के विरोध में किया प्रदर्शन
सत्यखबर बहादुरगढ़ (योगेंद्र सैनी) – कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस हाईवे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मानसून की पहली झलक ने ही केएमपी के निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। केएमपी पर जगह जगह गड्डे बन गये हैं।सड़क किनारे लगी ग्रिल टूट चुकी हैं । जगह जगह अवैध कट बने हुये हैं। इन्ही वजहों से सैंकड़ो हादसे केएमपी पर हुये हैं और लोगों की जान भी गई है। मानसून की पहली बारिस के बाद बने हालातों के विरोध में जननायक जनता पार्टी सड़क पर उतर आई है।
जजपा कार्यकर्ताओं ने हल्काअध्यक्ष संजय दलाल की अगुवाई में केएमपी टोल पर प्रर्दशन किया। केएमपी पर लगा टोल हटाने की मांग की और टोल कर्मचारियों के साथ जमकर कहासुनी भी की गई। संजय दलाल का कहना है कि केएमपी का काम पूरा नही हुआ है। जगह जगह गड्डे बने हुये हैं। ना तो सड़क का लेवल ठीक है और ना ही सड़क किनारे ग्रिल लगी हुई है। संजय दलाल ने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक फायदे के लिये प्रधानमंत्री से आधे अधूरे केएमपी का उद्घाटन करवाया था जिसका खामियाजा अब लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।
जजपा कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुये टोल मैनेजर हिमांषु षर्मा ने पांच दिन में गड्डे भरकर सड़क ठीक कराने की बात कही है। जिस पर जजपा नेताओं ने टोलकर्मियों को अगले रविवार तक का समय सड़क ठीक करने के लिये दिया है। लेकिन अगर तब तक केएमपी की सड़क ठीक नही हुई तो जजपा नेता केएमपी को जबरदस्ती टोल फ्री कर देंगे।