मनोरंजन

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘तेरी नीयत में खोट लागे’ गाने पर लचकाई कमर, भीड़ हुई पागल 

Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के  जादूगरी डांस ने  हर किसी के दिल पर  छाया हुआ है। सपना का डांस हरियाणा की नही बल्कि आस पास के राज्यों और विदेश में भी उनकी फैन फॉलोइंग की बढ़ाती है। Sapna choudhary की कातिल अदाओं ने सभी को अपना  उनके एक झलक को देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है, और जब भी वह स्टेज पर उतरती हैं, तो पूरा मैदान भीड़ से भर जाता है।

Sapna Choudhary के डांस ने लोगों के दिलों में छाया हुआ है। उनके हरियाणवी गाने पर लगे जबरदस्त ठुमके और उनकी कातिल अदाएं हर किसी कों पागल कर देती हैं। उनकी एक झलक देखने को लोग पागल हो जाते है Youtube पर ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल ने दो साल पहले एक वायरल डांस वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सपना ने हरियाणा के रेवाड़ी में ‘तेरी नीयत में खोट लागे’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है।

हाउस अरेस्ट: Ajaz Khan फिर विवादों में, 5 बड़े विवाद जिनसे थर्रा उठा था बॉलीवुड
हाउस अरेस्ट: Ajaz Khan फिर विवादों में, 5 बड़े विवाद जिनसे थर्रा उठा था बॉलीवुड

Sapna Choudhary के डांस को देखने पूरा मसानी गांव आया हुआ था। उनके डांस ने  गांव वालों का दिल जीत लिया था इस डांस को देख लोग सपना को अपना दिल दे बैठे थे। ज़ब भी उनका कोई Stage Show होता है पूरा मैदान भीड़ से खचाखच भर जाता है। हर कोई उनके डांस कों देखकर मदहोश हो जाता है। न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी सपना चौधरी की फैन है।

Raid 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन भारी गिरावट, अजय देवगन की फिल्म की 'रेड' पड़ गई ठंडी
Raid 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन भारी गिरावट, अजय देवगन की फिल्म की ‘रेड’ पड़ गई ठंडी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि Sapna Choudhary का जबरदस्त डांस और Expression सब का दिल जीत रहा है। इस डांस वीडियो पर 2 साल से भी कम वक्‍त में 5.6 म‍िल‍ियन से ज्यादा Views आ चुके है।

Back to top button