हरियाणा

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने स्टेज पर लचकाई कमर, देखने के लिए खंभों पर चढ़े लोग 

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। देश विदेश में करोड़ों लोग उनको चाहने वाले हैं। वैसे तो हम सभी ने सपना चौधरी के सैकड़ों डांस वीडियो देखे हैं, लेकिन कई बार उन्हें लेकर फैन्स की दीवानगी देखकर हमारे पास शब्द नहीं बचते। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है, जिसे 9 दिन पहले यूट्यूब पर ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल ने रिलीज किया था। Sapna Choudhary Dance

इस वीडियो में Sapna Choudhary हरियाणा के एक गांव में रागिनी गाने के लिए पहुंची हैं। वह स्टेज पर पिंक सलवार सूट में ‘घूंघट का फटकरा’ गाने पर डांस कर रही हैं। इसमें कोई शक नहीं कि सपना यहां अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनकी मुस्कान, उनकी खूबसूरती और उनकी कमर का लचीलापन वाकई मन मोह लेने वाला है। लेकिन इन सबसे ऊपर इस कार्यक्रम में सपना की एक झलक देखने के लिए फैंस की दीवानगी देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

कार्यक्रम में Sapna Choudhary स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं और उनके सामने हजारों की भीड़ मौजूद है। इतना ही नहीं, Sapna Choudhary की एक झलक पाने के लिए उनके सैकड़ों प्रशंसक कार्यक्रम स्थल पर खंभों पर चढ़ रहे हैं। इधर सपना डांस कर रही हैं, उधर फैंस तालियां और सीटियां बजा रहे हैं। ये सब देखकर किसी भी कलाकार का वाकई अपने फैंस को लुटाने का मन करेगा।

Sapna Choudhary यहां जिस गाने ‘घूंघट का फटकरा’ पर डांस कर रही हैं उसे मासूम शर्मा और शीनम कैथोलिक ने गाया है। गाने के बोल हनी वर्मा ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर होवी और हनी वर्मा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button