वायरल

Sapna Dance: सपना चौधरी ने दशोटन में किया बवाल डांस, ‘मड़कन आली जुत्ती’ पर झूम उठे जवान लड़के

Sapna Dance: सपना चौधरी का अंदाज एक बार फिर उन्हें हरियाणा के एक उत्सव में दिखाई गया है, जहां उन्होंने अपने धमाकेदार डांस और आंतरवार्ता के साथ दर्शकों को मोहित किया। यूट्यूब पर ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल ने इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें सपना चौधरी दिवाने अंदाज में दिख रही हैं।

वीडियो में सपना ने हरियाणवी गाने “मकड़न आली जुत्ती” पर अपने खास डांस के जरिए मंच सजाया। उनका डांस और स्टेज पर प्रदर्शन दर्शकों को भूला देने वाला था और सभी उपस्थित लोग उनके आंतरराष्ट्रीय अंदाज का आनंद ले रहे थे। सपना ने अपने बेहद लोकप्रिय गाने के साथ उत्सव को रौंगत से भरा और दर्शकों को एक नए रंगिन अनुभव में ले जाया।

विराट ने प्रीति जिंटा को क्या दिखाया? वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई आई सामने
विराट ने प्रीति जिंटा को क्या दिखाया? वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई आई सामने

सपना चौधरी की इस वीडियो ने उनके फैंस को एक नए और मजेदार डांस प्रदर्शन का अवसर दिया है, जिसमें उनकी खूबसूरती और मुद्राएं सभी को प्रभावित कर रही हैं।

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

Back to top button