Sarpanch Arrest: सरपंच 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
MP News: भ्रष्टाचार के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस पर कार्ऱवाई करते हुए सरकार बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में लोकायुक्त ने कार्ऱवाई करते हुए सरपंच को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

MP News: भ्रष्टाचार के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस पर कार्ऱवाई करते हुए सरकार बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में लोकायुक्त ने कार्ऱवाई करते हुए सरपंच को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पीएम आवास योजना के पैसे की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। जिसपर फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की।
पूरा मामला बनखेड़ी ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है। यहां पर सरपंच कमल प्रसाद पटेल ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। फरियादी नागराज को पीएम आवास योजना के तहत राशि स्वीकृत हुई थी। जिसे सरपंच और सचिव के हस्ताक्षर के बाद ही जारी किया जाता है। मार्च 2025 में पीएम आवास की पहली किस्त का भुगतान हो चुका था। अगली किस्त आने वाली थी। जिसके लिए सरपंच द्वारा फरियादी से रिश्वत मांगी गई थी।
फरियादी नागराज ने बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त में सरपंच के खिलाफ शिकायत की थी। जांच के दौरान मामले को सही पाया गया। इसके बाद गुरुवार की दोपहर नागराज ने रिश्वत के 5 हजार रुपए देने के लिए आरोपी को अपनी पंचर की दुकान पर बुलाया। वहीं पर लोकायुक्त की टीम ट्रैप करने के लिए तैयार थी।
सरपंच कमल प्रसाद पटेल के द्वारा जैसे ही 5 हजार रुपए लिए गए। इसके बाद तुरंत बाद लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।