राष्‍ट्रीयहरियाणा

सरपंच सुन्दर लाल यादव व ग्रामीणों ने MLA जरावता का सड़कों व गलियों को पक्का कराने का जताया आभार।

सत्य ख़बर,गुरुगाम, सतीश भारद्वाज :

मानेसर निगम क्षेत्र के गांव सिकन्दर पुर और बढ़ा में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता द्वारा दोनों गांव में लगभग 12.10 करोड़ दस लाख रुपये की लागत से बनने वाले रास्ते गांव सिकन्दर पुर से बढ़ा व गांव बढ़ा से नवादा की सभी गलियों को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया।

गांव सिकन्दर पुर बढ़ा में पहुंचने पर दोनों गांव की सरदारी ने सरपंच सुंदर लाल यादव के नेतृत्व में पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

इस अवसर पर विजयपाल सरपंच नाहरपुर, बढ़ा गांव के सरपंच महेश राघव, रामपुरा गांव के सरपंच हरजस यादव, नखडोला गांव के सरपंच लक्ष्मण यादव, दयाराम चेयरमैन, संजय यादव एमडी फिलबी रियल ईस्टट, रमेश यादव खरखड़ी, रोहतास यादव, बलबीर सिंह, सत्यप्रकाश, चन्द्रपाल सत्तू प्रधान, दीपक यादव, कर्मबीर यादव, विनोद यादव, सूबेदार धर्मसिंह सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र, भाजपा सरकार में हर जगह पर समान विकास कराया जा रहा है। जहां पर जिन मूलभूत सुविधाओं की जरूरत महसूस की जा रही है, वहां ङ्क्षबना देरी के सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यही लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधाओं, योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहर सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। नौकरियों में पारदर्शिता, बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरियां युवाओं को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको सरकार का हर स्तर पर सहयोग करना चाहिए। निकट भविष्य में हमारे क्षेत्र में और भी विकास की परियोजनाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को बेहतर बना रहे हैं। सरकार इसमें पूरी तरह से निष्पक्ष काम कर रही है।

सरपंच सुंदर लाल यादव ने विधायक सत्यप्रकाश जरावता का इन गांवों में गलियों व सडक़ों के निर्माण की शुरुआत के लिए आभार जताते हुए कहा कि वे सदैव ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काम करते रहे हैं। उनकी विधानसभा में शिक्षा, चिकित्सा, सडक़ आदि पर बहुत अच्छे काम उनके नेतृत्व में हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक दिन-रात प्रयत्नशील रहते हैं। उनके प्रयासों से ही क्षेत्र के कई स्कूलों की कायापलट हुई है। स्कूलों में बेहतर सुविधां मिलनी शुरू हुई हैं।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

 

Back to top button