सरपंच सुंदर लाल यादव ने लोहड़ी पर्व पर जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र बांटे ।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेडकी दौला टोल के पास क्षेत्र के समाज सेवक एवं भाजपा नेता सरपंच सुंदरलाल यादव ने कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र, कंबल जूते और शाल बांटकर लोहड़ी का पर्व मनाया। इस मौके पर जहां जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य व उनकी टीम साथ रही । वहीं शहर की एक सामाजिक संस्था के सदस्यों ने भी उनका सहयोग किया। सरपंच सुन्दर लाल यादव ने देश के समृद्ध लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस भरी ठंड में जरा उन दीन दुखियों और विकलांग लोगों के बारे में भी भी सोचों जो किसी वजह से चलने फिरने रोजी-रोटी कमाने में लाचार है। जिन्हें ईश्वर ने सब तरह से धन धान्य से सक्षम बनाया है। उनको इस समय अपने हाथ आगे बढ़ा कर जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। पुराणों में भी लिखा हुआ है नर सेवा नारायण सेवा के बराबर है। जहां तक संभव हो सके तो इस इन पूर्ण करने में अपने परिवार के बच्चे और महिलाओं को भी साथ रखें ताकि उनके मन में भी दीन दुर्खियों के प्रति दया भाव उत्पन्न हो सके। वहीं बताया गया है कि लोहड़ी मकर संक्रांति के धार्मिक पर्व पर दिया गया दान-पुण्य शुभ फलदायक होता है। इस पुण्य कार्य में उनके साथ में कासाबेला हाउसिंग सोसाइटी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष धर्मवीर , जमुना ऑटो सीएसआर हेड संयम मराठा,अनिल आर्य, सुभाष पाहवा सहित काफी समाजसेवक साथ थे।