Satta Sammelan: ‘तीसरी बार PM न बनो’, ओवैसी ने कहा – मोदी के बिना, BJP सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगी
Satta Sammelan: AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने दुआ की है कि Narendra Modi तीसरी बार प्रधानमंत्री न बनें. उन्होंने कहा कि वह उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोकने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. Asaduddin Owaisi के मुताबिक Narendra Modi के बिना बीजेपी का कोई अस्तित्व नहीं है. Modi के बिना बीजेपी सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगी. असदुद्दीन औवेसी गुरुवार को सत्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद को मस्जिद जरारा बताया. कहा कि वह इस मस्जिद में कभी नहीं जायेंगे.
सत्ता सम्मेलन में असदुद्दीन औवेसी से केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के संन्यास को लेकर सवाल पूछा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि Modi के बिना बीजेपी का कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के पीओके वाले बयान पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि आप 10 साल से सरकार में हैं, पीओके क्यों नहीं लाए। अब चुनाव में जाने के बाद उन्होंने बयान देना शुरू कर दिया है. कहा कि इस समय माहौल भी गरम है, ले लो. अगर वे ऐसा करेंगे तो वह खुद खड़े होकर उनके लिए जिंदाबाद के नारे लगायेंगे.
अगर चीन को बाहर नहीं निकाला गया तो हम सियाचिन खो देंगे।’
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में वह देश के साथ हैं. देश है तो Modi भी है. बीजेपी के घर में घुसकर मारने वाले बयान पर उन्होंने कहा, ‘चीन को मत मारो. कहा कि चीन ने भारत की 2000 किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है. यदि चीन को अभी नहीं हटाया गया तो हम सियाचिन भी खो देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में चीन ने हर मौसम के लिए उपयुक्त सड़कें और बंकर बनाए हैं. इसके बाद भी आप कह रहे हैं कि न कोई घुसा था, न घुसेगा.
माधवी लता के अस्पताल को कोविड में ब्लैकलिस्ट कर दिया गया
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें हैदराबाद में रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी, इसके बावजूद वह बिहार और औरंगाबाद में प्रचार करने गए. जबकि यहां बीजेपी खुद फंस गई. उन्होंने हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोविड के दौरान गरीबों का पैसा हड़पने के आरोप में उनके अस्पताल को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि हैदराबाद की जनता उन्हें पांचवीं बार संसद में भेजने जा रही है. कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस की बी टीम कहे जाने पर ओवैसी ने कहा कि हर कोई उन्हें अपनी सुविधा के हिसाब से टाइटल दे रहा है, लेकिन जब वह चुनाव लड़ते हैं तो सबसे लड़ते हैं.
PM साफ झूठ बोलते हैं
उन्होंने प्रधानमंत्री Modi पर हिंदुओं को मुसलमान बनाने का आरोप लगाया. कहा कि वह बड़ी सफाई से झूठ बोलते हैं। उनका दावा है कि बहुत से लोग गरीबी से बाहर निकल आये हैं। जबकि गरीबों की सूची में मुसलमानों की संख्या सबसे ज्यादा है. कम वेतन और बेरोजगार श्रेणियों में मुसलमान अधिक हैं। उन्होंने कहा कि पीएम 15 प्रतिशत की बात किसके लिए करते हैं? उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान पर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने बचपन में मुसलमानों के साथ ईद मनाने की बात कही थी. औवेसी ने कहा कि पिछले 10 सालों में आप इफ्तार दावत का आयोजन नहीं कर पाए.