हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के स्कूली बच्चों को मिलेगी ये खास सुविधा, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Haryana News: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब मिड-डे मील के लिए सब्जियां उगाई जाएंगी। इतना ही नहीं, जिन स्कूलों में किचन गार्डन के लिए जगह नहीं है, वहां स्कूल की छत पर गमलों और पॉली बैग में सब्जियां उगाई जाएंगी। किचन गार्डन में उगाई गई हरी सब्जियों का इस्तेमाल स्कूल में बनने वाले मिड-डे मील में किया जाएगा। इससे मिड-डे मील का स्वाद और पौष्टिकता बढ़ेगी। मिड-डे मील के मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार करना अनिवार्य है।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मिड-डे मील के मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार करना अनिवार्य है। मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार नहीं होने पर स्कूल प्रधान और इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सफाई का देना होगा विशेष ध्यान

इसके साथ ही किचन की साफ-सफाई और राशन के रखरखाव पर विशेष ध्यान देना होगा। किचन में मकड़ी, जाले और चूहे नहीं होने चाहिए। सभी कुक कम हेल्पर यूनिफॉर्म में मौजूद रहेंगे और अनाज की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। सूखे दूध के पैकेट के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि मिड-डे मील का पूरा रिकार्ड रजिस्टर में होना अनिवार्य है। विद्यार्थियों की संख्या ऑनलाइन भी उतनी ही होनी चाहिए जितनी रजिस्टर में दर्ज है। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की संख्या में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित स्कूल मुखिया व मिड-डे मील प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

Back to top button