गुरुग्राम निगम में तैनात एसडीओ भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड, सही कार्यवाही करने की सजा
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम नगर निगम जोन 2 की इनफोर्समेंट शाखा में तैनात रहे एसडीओ हितेश दहिया को भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है।
यह कार्यवाही शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने गुरुग्राम के जॉन हॉल में लोगों की समस्या सुनने के दौरान कार्रवाई की है।
बता दें कि शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा बुधवार को गुड़गांव दौरे पर आए हुए थे, वहीं गुड़गांव क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी का दौरा कर साफ सफाई का भी जायज लिया था। बाद में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए स्थानीय जॉन हाल में एक मीटिंग का भी आयोजन किया था। जिसमें समस्या सुनने के दौरान पालम विहार में एक मैरिज लॉन की री कंस्ट्रक्शन के मामले में एसडीओ के खिलाफ शिकायत आई थी। जिसमें एसडीओ हितेश दहिया रिश्वत मांग रहा था। एसडीओ को जब रिश्वत नहीं दी गई तो एसडीओ ने जेसीबी से पूरे मैरिज लॉन को नष्ट करवा दिया था।
*दबंगों ने मामले को दिया दोहरा रूप*
वहीं पालम विहार और सैक्टर-23 के जागरूक लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एसडीओ हितेश दहिया को दबंग भूमाफियाओं ने एक सोची-समझी साजिश के तहत झूठी शिकायत करके फंसाया गया है। वह तो यहां पर अभी कुछ ही महीने पहले आए थे, तथा 900 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र में कई मकान धराशाई किए थे। जिसके चलते दबंग भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ था। वहीं एसडीओ से लेदे कर 900 मीटर में अपने अवैध मकान को बचना चाह रहे थे। वहीं उक्त एसडीओ ने ही बीते शनिवार को सैक्टर-23 में बीजेपी के भ्रष्टाचार के आरोपी आरोपी रविंद्र पार्षद व उसके भाई राजबीर, गंगाराम वगैरह की शय से चल रही अवैध दुकानों को धराशाई किया था। जिनकी नगर निगम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। वहीं उनके खिलाफ सीएम विंडो पर भी शिकायत भी चल रही थी। जबकि 900 मीटर क्षेत्र में रहे एसडीओ संजोग शर्मा और राहुल ने दी गई शिकायतों पर आज तक भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं ईमानदार एसडीओ हितेश को जॉन 3 से भी सरकारी जमीन पर तोड़फोड़ करने पर वहां से एक केंद्र के मंत्री ने बदलवाया था।
वहीं लोगों ने दबी जबान में बताया कि बीजेपी सरकार वोटो की राजनीति के चलते सही कार्य करने वाले अधिकारियों को रोक रही है।