बढ़ने जा रही है सीमा हैदर और सचिन की मुश्किलें
Seema Haider and Sachin problems are going to increase
सत्य खबर, नोएडा । पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते गैर कानूनी तरीके से अपने चार नाबालिग बच्चों के साथ भारत में अपने प्रेमी सचिन के पास आई सीमा हैदर की मुश्किलें अब बढ़ सकती है। पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल पर 20 गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। एडवोकेट ने धारा 153-ए, 195, 196, 197, 199, 201, 205, 209, 406, 420, 467, 468, 469, 471, 494, 495 ,496 ,120-बी, IT एक्ट व 11ए भारतीय विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत शिकायत दी है।
कोर्ट की शर्तों को भी रखा ताक पर
यूपी के गौतमबुद्ध नगर पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट मोमिन मलिक ने कहा कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पत्नी गुलाम हैदर, जो गैर कानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में गुलाम हैदर के चार नाबालिग बच्चों के साथ आई थी। वह सचिन पुत्र नेत्रपाल उर्फ नेत्र निवासी अम्बेडकर नगर, जिला गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश की मदद से आई है।
सीमा और सचिन को ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 3 जुलाई 2023 को सेक्टर-59, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के खिलाफ 4 जुलाई को रखुपुरा पुलिस स्टेशन में धारा 120-बी, 14 विदेशी अधिनियम 1946 के तहत केस दर्ज किया गया था। जिन्हें कोर्ट ने 7 जुलाई 2023 को शर्तों के आधार पर जमानत दी थी, लेकिन वह कोर्ट की शर्तों का भी उल्लघंन कर रही है।