आइआइटी की परीक्षा में एसडी कन्या स्कूल की छात्राएं छाईं
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आइआइटी जेईई 2019 की मेन परीक्षा में एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने कामयाबी हांसिल करते हुए अपने विद्यालय के साथ-साथ पूरे नरवाना क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राचार्या मंजू मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय की छात्रा पूजा पुत्री धर्मवीर बाता ने 95.7 प्रतिशत अंक व स्वाति मितल पुत्री शशीभूषण मितल ने 91.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उन्होंंने बताया कि स्वाति ने बिना किसी कोचिंग के स्वयं अध्ययन करके यह उपलब्धि हासिल की है, जो बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चा पढ़ाई पर एकाग्र मन से ध्यान देता है, तो वो कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकता है। स्कूल की छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्थ प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने छात्राओं के साथ प्राध्यापिकाओं को बधाई दी, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।