एक वोट से होती जीत-हार, वोट न जाए बेकार, नारे के साथ निकाली रैली
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा कलां स्थित चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जाग्रयकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच पुरूषोतम श्र्मा ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ठेले या दुकान से सब्जी खरीदते समय ये ध्यान में रखते हैं कि कोई भी सब्जी खराब न हो, ठीक उसी प्रकार हमें मत डालते समय भी एक योग्य उम्मीदवार को ही अपना मत देकर विजयी बनाना चाहिए, क्योंकि एक अयोग्य उम्मीदवार को चुनाव में विजयी बनाने से हमें, हमारे देश और लोकतंत्र पर विपरीत असर पड़ता है। प्राचार्य राजा राम ने कहा कि हमें गर्व है कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में पैदा हुए। लोकतांत्रिक देश की एक अस्मिता होती है। हमें अपने देश की जड़ों को मजबूत करने के लिए 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान विद्यार्थियों ने रैली निकाली कर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सीमा राविश, अमित शर्मा, बलकार सिंह व कपिल समेत स्टाफ उपस्थित रहा।