हरियाणा

बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर को करना होगा नई परेशानी का सामना,जानिए कौन सी

सत्य ख़बर,पानीपत ।   

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ भारत अपने प्रेमी सचिन से मिलने आई सीमा हैदर की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं। इतना ही नहीं सचिन के पिता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह भी लगातार इन मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की याचिका यूपी के गौतमबुद्धनगर फैमिली कोर्ट में न केवल स्वीकार हुई है, बल्कि सीमा, सचिन, एपी सिंह और पंडित को समन जारी कर हाजिर होने के आदेश दिए हैं। जिसकी अगली सुनवाई 27 मई 2024 को होगी।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

गौरतलब है कि गुलाम ने भारत में पानीपत के अपने वकील मोमिन मलिक के जरिए सीमा हैदर और सचिन की हाल ही में मनाई गई शादी की सालगिरह को कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में सचिन और सीमा के साथ एपी सिंह, दोनों की शादी कराने वाले पंडित और इस कार्यक्रम में घराती-बाराती बनकर शामिल होने वाले लोगों पर भी मुकदमे में पार्टी बनाया गया है। गुलाम के वकील ने बताया है कि सीमा और सचिन की शादी, बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया से लेकर सीमा के धर्म बदलने तक, सारी चीजों को अदालत में चुनौती दी गई है। मोमिन मलिक ने कहा कि मुकदमे में हमने इस फर्जी शादी को कानून की नजरों में चैलेंज किया है। 12 मार्च को हुई इस शादी की जो रस्में निभाई गईं वो पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। इसे कानून की नजरों में मान्यता नहीं दी जा सकती। ऐसे में हमने इसे कोर्ट में इसे फर्जी कहा है और अमान्य करार देने की अपील की है।

दूसरी बात अपनी अर्जी में हमने कही है कि सचिन और सीमा ने जो 12 मार्च को मीडिया के सामने कहा है, वह गैर कानूनी कहा है। तीसरा हमने कहा है कि सीमा का गुलाम से कोई तलाक नहीं हुआ है। हमने कोर्ट में कहा है कि सीमा अपने तलाक को साबित करें। मोमिन मलिक के मुताबिक उन्होंने इस इस बात को भी चैलेंज किया है सीमा हिन्दू रीति रिवाजों से शादी कैसे कर सकती है। मलिक ने कहा कि इस शादी की कानून की नजर में मान्यता नहीं है। हमने कोर्ट में सीमा को ये साबित करने की चुनौती दी है कि वह बताए कि उसने धर्म कब बदला, हमने कहा है कि वो आज भी मुस्लिम है। ऐसे में खुद को हिन्दू दिखाकर धोखा दे रही है।

कोर्ट में इस बात को भी चुनौती दी गई है कि कैसे बच्चों को सचिन के घर रखा जा रहा है। बच्चों को गोद लिया गया तो कैसे? क्योंकि इसमें गुलाम की सहमति चाहिए। दूसरे नाबालिग बच्चों का धर्म भी ऐसे नहीं बदला जा सकता। इन दोनों बातों को भी कोर्ट में चुनौती दी गई है।

Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?
Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?

यह है मामला

आरोप है कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों को साथ लेकर गौतमबुद्धनगर यूपी निवासी सचिन की मदद से नेपाल से होकर भारत पहुंच गई थी। गौतमबुद्धनगर जिला के रबुपुरा थाना पुलिस ने उनको हरियाणा के बल्लभगढ़ के सेक्टर-59 से तीन जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर लिया था। इनसे चार बच्चों को बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोर्ट ने इनको सशर्त जमानत दी थी।

Back to top button