हरियाणा

गुरुग्राम में IMT मानेसर व कासन की पहाड़ियों में अज्ञात महिला व पुरुष के शव मिलने से सनसनी 

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Sensation after bodies of unknown man and woman were found in IMT Manesar and Kasan hills in Gurugram.

गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में मारुति कंपनी के गेट के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक अज्ञात पुरुष तथा कासन की पहाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना मिली थी कि मारुति कम्पनी के गेट नम्बर-4 के नजदीक अरावली की पहाड़ी में एक व्यक्ति का शव पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। जिसपर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर एक व्यक्ति का शव मिला, जिसको जंगली जानवरों द्वारा खाया हुआ था और शव की रीढ़ की हड्डी व दोनों पैर थे। पुलिस टीम द्वारा मृतक की पेंट व बैल्ट (रंग काला), पेंट की जब से 02 हजार रुपए व ईयरबड्स इत्यादि बरामद किए गए तथा घटनास्थल का पुलिस की सीन ऑफ क्राइम, डॉग गार्ड व अपराध शाखाओं को टीमों से निरीक्षण कराने उपरान्त शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखा है ।

 

वहीं दूसरे मामले में पुलिस की ERV टीम द्वारा पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना कासन की पहाड़ी में एक कंकाल पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। जिसपर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर एक कंकाल मिला और इसी दौरान गाँव सहरावन गाँव के चौकीदार ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इनके गाँव की कुछ महिलाएं जंगल/पहाड़ियों में लकड़ियां लेने गई थी,

Also Read: हरियाणा में 72 साल के बुजुर्ग ने ले ली अपने भाई के हत्यारोपी की जान

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

जिन्होंने इसको पहाड़ी/जंगल में एक कंकाल पड़े होने के बारे में बताया पुलिस भी सूचना पाकर वहां पर पहुंच गई । पुलिस के साथ जंगल मे जाकर देख तो एक महिला का कंकाल मिला और कंकाल से कुछ दूरी पर मृतक महिला के कपड़े भी मिले। घटना से प्रतीत होता है किसी अज्ञात द्वारा महिला की हत्या की गई है।पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन ऑफ क्राइम, डॉग गार्ड व अपराध शाखाओं को टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया व प्राप्त शिकायत पर धारा 302 IPC के तहत थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

Back to top button