हरियाणा

बिजली कर्मचारियों ने एसई की तानाशाही रवैये का किया विरोध

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा
Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन यूनिट की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनिट प्रधान कृष्ण खटकड़ ने कहा कि एसई जीन्द द्वारा कर्मचारियों की जायज मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण से ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन, यूनिट वर्क यूनियन के कर्मचारियों रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि एसई जीन्द की हठधर्मिता के कारण ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन कल एसई जीन्द का घेराव करने पर मजबूर होगी। यूनिट सचिव कृष्ण श्योरान ने कहा कि एसई जीन्द में तानाशाही रवैये कौ कर्मचारी सहन नहीं करेगा। यूनियन से बातचीत करके कर्मचारियों की समस्याओं का जल्दी ही समाधान किया जाये, अन्यथा यह आन्दोलन जोर पकड़ सकता है जिसकी पूरी जिम्मेवारी एसई की होगी। इस अवसर पर ईश्वर सच्चाखेड़ा, हरेन्द्र नैन , शमशेर पूनिया, सुरेन्द्र, मनदीप खटकड़, सुभाष शर्मा, जसबीर चहल, सुनील श्योकन्द, जयवीर पुनियां, रामफल नैन, विक्रम संधू, सुखबीर गोयत, कपिल ढुल, विनोद शर्मा, देवेन्द्र ढाकल आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना
Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना

Back to top button